आनी,
आनी के रानी बेहडा खेल मैदान में मंगलवार से यूथ क्लब द्वारा आयोजित रॉयल क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2024 शुरू हो गई। जिसका विधिवत शुभारंभ आनी पंचायत के प्रधान लाल सिंह और बीसीसी आनी के सचिव राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में रिबन काटकर किया और खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ में खेलने बाली टीमों के खिलाडियों से मुलाकात की। मुख्यातिथि राजेश ठाकुर ने बल्लेबाज़ी कर प्रतियोगिता आगाज किया । इस मौके पर यूथ क्लब आनी के प्रधान संदीप ठाकुर ने दोनों मुख्यातिथि को टोपी. बैच व मफ़्लर पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने कहा कि यूथ क्लब द्वारा रॉयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता क्लब द्वारा हर साल आनी के रानी बेहडा खेल मैदान में आयोजित की जाती है। इस वर्ष की प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की 128 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए यूथ क्लब द्वारा इस बार बेहतर प्रबंध किए गए हैं।
इस खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मंगलवार को मुख्यातिथि प्रधान लाल सिंह व बीसीसी आनी के सचिव राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में रॉयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए यूथ क्लब को बधाई दी और कहा कि शरीर को फिट रखने और युवाओं को नशे जैसी बुराईयों से दूर रखने के लिए खेल एक बेहतर विकल्प है। प्रधान लाल सिंह व बीसीसी सचिव राजेश ठाकुर ने इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संयुक्त रूप से 21 हजार की राशि भेंट की। रॉयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच रोडीज एलेबन व्युन्गल
और नागा बायज् लगौटी के मध्य खेला गया। जिसमें रोडीज ईलबन् व्युन्गल टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित आठ ओवर में पाँच विकेट गंवाकर 92 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जबाब में नागा बायज् लगौटी टीम के खिलाडियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धुँआधार बल्लेबाजी की और चौके छक्कों की मदद से अंतिम ओवर में चार विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम किया। इस प्रकार मैच में नागा बायज् लगौटी विजेता घोषित हुई। मैच में नागा बायज् लगौटी के धुरंधर खिलाडी राहुल मैन आफ द मैच रहे। जिन्हें यूथ क्लब की ओर से मुख्यातिथि के हाथों ट्राफी भेंट की गई। इस मौके पर मौके पर मुख्यातिथि प्रधान लाल सिंह व बीसीसी आनी के सचिव राजेश ठाकुर के साथ क्लब के प्रधान संदीप शैट्टी. सचिव नवीन. कोषाध्यक्ष विजय ठाकुर. उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर. मीडिया प्रभारी राकेश बिन्नी . एडवोकेट रूपेन्द्र व इन्द्र ठाकुर सहित क्लब के अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।